लोकेंद्र सिंह कालवी की जन्म जयंती पर समाज रत्न सम्मान समारोह का आयोजन

0
473
Samaj Ratna Samman Ceremony organized on the birth anniversary of Lokendra Singh Kalvi
Samaj Ratna Samman Ceremony organized on the birth anniversary of Lokendra Singh Kalvi

जयपुर। राजपूत करणी सेना के जनक लोकेंद्र सिंह कालवी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में ‘समाज रत्न’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश भर के 30 जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारी, खेल जगत की हस्तियों, मीडिया, उद्योग, कृषि, फ़िल्म जगत और सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

श्री राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक प्रताप सिंह कालवी ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, राजस्थान से बीजेपी सांसद – राव राजेंद्र सिंह, बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह, राजस्थान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़,राजस्थान पूर्व विधायक गिर्राज मलिंगा, हवामहल से सांसद, बालमुकुंद आचार्य ने शिरकत की।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों में शामिल थे -लंदन चेयरमैन, रणजीत सिंह राठौर; राजपुताना कस्टम्स के विजय सिंह अजयराजपुर; वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, जयपुर के कमांडो हिम्मत सिंह; हिमालय माउंटेन क्लाइम्बर कर्नल दीपिका; राजवीर सिंह चलकोई; युथ एडवाइजर – प्रिया राठौड़; पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, हनुमान सिंह भाटी; दुजोद परिवार (बास्केटबॉल); शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान: कुचामन स्कूल से दलपत सिंह रुणीजा; नीम्स हॉस्पिटल से डॉक्टर पंकज सिंह; सोशल मीडिया: राहुल सिंह; आरजे अभी; प्रेरणा राजावत; समाजसेवी: हिन्दू सिंह सोढा, पाक विस्थापित संघ; दिव्य ज्योति संस्थान से निरमला शेखावत; चाँदनी तंवर; कृषि: ड्रैगन फ्रूट, कृषि जैतारण, जोधपुर से हेमेंद्र लौटोती; आलू की खेती – विक्रम सिंह तरातारा; मशरूम लेडी – अनु कानावत; खेल: फुटबॉल टीम / कोच और और नैशनल चैम्पियन, विक्रम सिंह राजवी बीकानेर; शूटिंग और ओलिंपिक पार्टिसिपेंट, अनंतजीत नरूका; जैसलमेर से जितेंद्र सिंह भाटी; और जिला झुंझुनू, गांव जाखल से वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स, ब्रॉन्ज़ मैडल विनर, भवानी सिंह; मीडिया: राजस्थान पत्रिका से जितेंद्र सिंह जी शेखावत; शौर्य गर्जना राजस्थान के गढ़ किलो से रतन सिंह भगतपुरा; हेड, नव भारत टाइम्स, भवर पुष्पेंद्र सिंह चौहान; एडिटर, फर्स्ट इंडिया, जीतेन्द्र सिंह; हेड प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया न्यूज़ एजेंसी, अजीत सिंह शेखावत; कुलदीप सिंह चंडेला, बिंदु राठौर, अपूर्वी चंडेला, तेजस्वी चंडेला, ; भामाशाह उद्योगपति: मेघराज सिंह रॉयल; समंदर सिंह नौसर; दशरथ सिंह तंवर अजमेर; अक्षय सिंह हाडा और प्रचार ग्रुप के राजेंद्र सिंह प्रचार। इसके आलावा 150 सरपंचों, 25 छात्र संघ प्रतिनिधि जो चुनाव लड़ चुके है और 15 जिला प्रमुख एवं प्रधान को भी सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here