तीन क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा सहित क्रेटा कार जब्त

0
148
Creta car seized along with more than three quintals of illegal poppy husk
Creta car seized along with more than three quintals of illegal poppy husk

जयपुर/चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला विशेष शाखा टीम व पारसोली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए 303 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित क्रेटा कार को जब्त किया है ।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष शाखा टीम को सूचना मिली कि पारसोली थाना क्षेत्र में काटुंदा गांव में पानी की टंकी के पास बने मंदिर के पीछे लावारिस हालत में एक बिना नम्बर की क्रेटा कार खड़ी है, जिसमें अवैध डोडा चूरा भरा हुआ है।

टीम ने तत्काल इसकी सूचना पारसोली थाना पुलिस को दी। जिस पर थानाधिकारी प्रेम सिंह जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। जहां डीएसटी की सूचना के मुताबिक एक लावारिस क्रेटा कार पड़ी हुई मिली। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो गाड़ी में 15 कट्टों में भरा व डिग्गी में बिखरा हुआ 303.07 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। कार के पास ही दो फर्ज़ी नम्बर प्लेटें भी मिली।

पुलिस ने कार के चालक की आस-पास तलाश की, किंतु कोई जानकारी नहीं मिल पायी। पुलिस ने कार, फर्जी नम्बर प्लेटों व अवैध डोडाचूरा को जब्त कर लिया है। पुलिस थाना पारसोली पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, भारतीय न्याय संहिता व एमवी एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here