विधानसभा उप-चुनावः कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की कांग्रेस वॉर रूम में अलग-अलग बैठक

0
292
Assembly by-elections: Congress leaders and workers hold separate meetings in the Congress war room
Assembly by-elections: Congress leaders and workers hold separate meetings in the Congress war room

जयपुर। राजस्थान में होने वाले आगामी 6 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव की तैयारी के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं तथा दौसा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम में लेकर संगठन को विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के मद्देनजर सक्रिय करने तथा आमजन को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए।

दोनों बैठक में विधानसभा उप-चुनाव हेतु संगठन की सक्रियता बढ़ाने के लिए गठित चार सदस्यीय समिति के सदस्यों सहित विधानसभा क्षेत्रों के ब्लॉक व मण्डल अध्यक्षों सहित पंचायती राज व नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में लोकसभा सदस्य बृजेन्द्र सिंह ओला, झुंझुनूं जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्डा, प्रभारी महासचिव रामसिंह कस्वां तथा दौसा विधानसभा उप-चुनाव हे के लिए आयोजित बैठक में सांसद मुरारीलाल मीना ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपस्थित कांग्रेस नेताओं से संवाद करते हुए कांग्रेस नेताओं से आगामी विधानसभा उप-चुनाव के लिए क्षेत्र में संगठन की सक्रियता बढ़ाने हेतु सुझाव प्राप्त किए। प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में निवास करने वाले सभी पूर्व पदाधिकारियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों से जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पर्क कर संगठन की गतिविधियों में शामिल कर पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम द्वारा ऐसे सभी पूर्व पदाधिकारियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर संवाद किया जाएगा तथा संगठनात्मक सक्रियता के लिए इन सभी पूर्व पदाधिकारियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों की स्थानीय पार्टी गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला स्तर पर स्वागत एवं धन्यवाद रैली आयोजित होगी जिसकी तैयारियों में जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक व मण्डल कमेटियां जुट जाएं।

उन्होंने कहा कि स्वागत एवं धन्यवाद रैली के माध्यम से नव-निर्वाचित सांसद महोदय का स्वागत संगठन द्वारा किया जाएगा तथा पुनः विजयी बनाने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रकट किया जाएगा। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता जुट जाएं तथा मतदाता सूची में किसी का नाम ना छूटे अथवा कोई गलत नाम नहीं जुड़े इस के लिए पार्टी के बीएलए जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here