मिट्टी ढहने से 20 फीट नीचे दबा मजदूर

0
206
Worker buried 20 feet below ground due to soil collapse
Worker buried 20 feet below ground due to soil collapse

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में गुरुवार दोपहर मिट्टी ढहने से एक मजदूर बीस फीट गहरे गड्ढे में दब गया। मजदूर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए गड्ढा खोदकर पाइप डालने का काम कर रहा था। करणी विहार थाना पुलिस ने एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। राहत काम में जुटी टीमें जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर मजदूर को निकालने का प्रयास कर रही हैं।

एसीपी वैशाली नगर आलोक गौतम ने बताया कि हादसा गुरुवार दोपहर रंगोली गार्डन के पास हुआ। एक अपार्टमेंट के बाहर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए लाइन डाली जा रहा है। कालवाड़ रोड निवासी बीरवल (23) गड्ढा खोदकर पाइप डालने का काम कर रहा था। करीब बीस फीट गहरे गड्ढे में उतरकर पाइप डालते समय अचानक मिट्टी ढहने से वह दब गया।

अचानक तेज आवाज सुनकर लोगों ने अनहोनी की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। करणी विहार थाना पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची। टीमों की ओर से जेसीबी बुला कर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर दबे मजदूर को निकालने में टीमें जुटी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here