गुप्त दान देने का झांसा देकर जेवरात की ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार

0
282

जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त दान देने का झांसा देकर सोने-चांदी के जेवरात की ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त दान देने का झांसा देकर सोने-चांदी के जेवरात की ठगी करने वाले हासीम शेख कादिर उर्फ साहिल (39)निवासी सेधवा जिला बडवानी(मध्यप्रदेश) हाल झोटवाडा जयपुर और अकरम हुसैन(26) निवासी दतिया(मध्य प्रदेश) हाल झोटवाडा जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित वारदात करने के बाद अपनी पहचान छिपाने के लिए हर दस किलोमीटर में अपने कपडे बदलते रहते है और कैमरों से बचने के लिए चेहरे पर मास्क और टोपी सहित चश्मा लगाते है। पुलिस ने वारदात के बाद पचास किलोमीटर की दूरी के बीच सैकड़ों कैमरों को खंगालते हुए उन्हें चिन्हित करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयुक्त बिना नम्बर की दुपहिया वाहन जब्त भी किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here