जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी महिला के गले पर झपट्टा मार कर बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन और पेंडल तोड़कर ले गए। घटना के समय महिला घर के बाहर खड़े होकर पड़ोसन से बात कर रही थी। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का सुराग नहीं लगा।
जांच अधिकारी एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि लूट की वारदात आर्य नगर मुरलीपुरा निवासी आशा (38) के साथ हुई। बुधवार शाम वह घर के बाहर खड़े होकर पड़ोसी महिला से बात कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए। पास से निकलते समय पीछे बैठे बदमाश ने उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन और पेंडल तोड़ लिया।
शोर मचाकर उनके पीछे भागने पर दोनों बदमाशों बाइक लेकर तेजी से फरार हो गए। मुरलीपुरा थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच नाकाबंदी करवाई। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ लुटेरों की तलाश कर रही है।
भागवत कथा सुनने गई महिला की सोने की चेन पार
मोती डूंगरी थाना इलाके में भागवत कथा सुनने गई महिला के गले से किसी ने सोने की चेन पार कर ली।
पुलिस के अनुसार आनंदपुरी निवासी सूरज देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह 28 अगस्त को मोती डूंगरी स्थित कृष्णा मंदिर में भागवत कथा सुनने गई थी। वहां पर किसी ने उसके गले से सोने की चेन पार कर ली। घटना शाम करीब चार बजे की है। घटना का पता चलने पर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुजुर्ग को डरा धमका दो युवक ले गए मोबाइल व नकदी
खोह नागोरियान थाना इलाके में दो बदमाश एक बुजुर्ग को डरा धमका कर मोबाइल व नकदी लूट कर ले गए। पुलिस के अनुसार देराउर नगर जामडोली निवासी मनुदयाल शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता गोविंद दयाल उसके पास आए थे। वापस गांव जाने के लिए वे तिलक अस्पताल आगरा रोड पर बस स्टेण्ड पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दो बदमाश आए और उसके पिता को डरा धमका कर मोबाइल, नकदी, क्रेडिट कार्ड सहित अन्य सामान छीनकर ले गए। बदमाश ने उसके पिता के क्रेडिट कार्ड से रुपए भी निकाल लिए। घटना 24 अगस्त की रात करीब आठ से दस बजे के बीच की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















