गांजे की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

0
106

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत बस्सी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार के पास से गांजा 03 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर पुलिस बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने बस्सी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले नरेन्द्र जाट निवासी उच्चैन जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपित नरेन्द्र यह गांजा भरतपुर के पास कारौठ गांव के रहने वाले राजवीर के पास से 24 हजार रुपये में खरीद कर जयपुर के जगतपुरा में बलराम नाम के व्यक्ति को देने जा रहा था। बलराम ने उसे स्वयं फोन कर बताया था कि जब वह जगतपुरा आ जायेगा तब वह स्वयं उससे से उक्त गांजा ले लेगा। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ गांजा की प्राप्ति स्त्रोत के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here