चिकित्साधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बारह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
197
Medical officer and community health officer arrested while taking bribe of Rs. 12000
Medical officer and community health officer arrested while taking bribe of Rs. 12000

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की दौसा टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नांगल राजावतान जिला दौसा के चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) अतिरिक्त चार्ज बीसीएमओ डॉ. रामजीलाल मीना एवं डागोलाई उप स्वास्थ्य केन्द्र पापड़दा ब्लॉक नांगल राजावतान जिला दौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) संविदाकर्मी विजय मीना को परिवादी से बारह हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की दौसा टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी बकाया इन्सेंटिव राशि का भुगतान करने की एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नांगल राजावतान जिला दौसा के चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) अतिरिक्त चार्ज बीसीएमओ डॉ. रामजीलाल मीना एवं डागोलाई उप स्वास्थ्य केन्द्र पापड़दा ब्लॉक नांगल राजावतान जिला दौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) संविदाकर्मी विजय मीना के माध्यम से प्रतिमाह एक हजार रुपये कमीशन के हिसाब से बारह हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।

एसीबी की दौसा टीम के उप अधीक्षक पुलिस नवल किशोर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विजय मीना को बारह हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपित चिकित्साधिकारी डॉ. रामजीलाल मीना (एमओआईसी) को भी संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here