पार्थिवेश्वर चिन्तामणि अनुष्ठान में जयपुर के अनेक धर्माचार्य पहुंचे हरिद्वार

0
179
Many religious leaders from Jaipur reached Haridwar for the Parthiveshwar Chintamani ritual
Many religious leaders from Jaipur reached Haridwar for the Parthiveshwar Chintamani ritual

जयपुर। घाटा मेहंदीपुर सिद्ध पीठ पीठाधिपति डॉ नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की ओर से शिव की पौड़ी हरिद्वार में आयोजित पच्चीस दिवसीय पार्थिवेश्वर चिन्तामणि महाप्रयोग अनुष्ठान मंगलवार को भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। जयपुर सहित देश भर से अनेक संतों-महंतों सहित हजारों श्रद्धालु पहुंचे।

जयपुर त्रिवेणी धाम के राम रिछपाल दास महाराज, संत समाज अध्यक्ष सियाराम दास महाराज, संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर, निरंजनी अखाड़ा प्रमुख स्वामी कैलाशानंद महाराज, आवाहन दशनाम अखाड़ा प्रमुख स्वामी अरुण गिरी महाराज,अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल, उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र सिंह, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, विहिप के उमा शंकर, आईएएस घनश्याम बैरवा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, पानीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पं. सुरेश मिश्रा, पं. राजकुमार चतुर्वेदी सहित अन्य ने पार्थिव शिवलिंग पूजन किया।

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर प्रतिनिधि सुदीप तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में तीन लाख इक्यावन हजार पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण और पूजन के साथ दो सौ इक्यावन ब्राह्मणों द्वारा पांच लाख इक्यावन हजार महामृत्युंजय मंत्र जाप, इक्यावन हजार विष्णु सहस्रनाम पाठ, एक सौ आठ श्री मद्भागवत, रामचरित मानस के पाठ किए गए। अनुष्ठान के समापन पर षड दर्शन साधु समाज और 13 अखाड़ों के 2500 महामंडलेश्वर, श्री महंत एवं साधुओं को प्रसादी कराई गई। नरेशपुरी महाराज ने दक्षिणा एवं वस्त्र भेंट किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here