मोटर वाहन निरीक्षक के छह ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी, सर्च में करोड़ों की जमीन और विदेश यात्राओं के दस्तावेज मिले

0
200
ACB raids six locations of Motor Vehicle Inspector
ACB raids six locations of Motor Vehicle Inspector

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की विभिन्न टीमों ने जिला परिवहन कार्यालय सिरोही के मोटर वाहन निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह चौहान के छह ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। सर्च में करोड़ों की जमीन और विदेश यात्राओं के दस्तावेज भी मिले हैं। जानकारी के अनुसार मोटर वाहन निरीक्षक जयपुर के अम्बाबाड़ी में एक पांच मंजिला शॉपिंग सेंटर का मालिक निकला। फिलहाल सर्च चल रहा है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश ने बताया कि कुछ दिनों पहले शिकायत मिली थी कि जिला परिवहन कार्यालय सिरोही में तैनात मोटर वाहन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौहान ने भ्रष्टाचार कर बहुत प्रॉपर्टी एकत्र की है। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत मिलने पर सत्यापन करवाया गया। सत्यापन में शिकायत सही होने पर मंगलवार को मोटर वाहन निरीक्षक के खिलाफ एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया। इसके बाद छह टीमों को जयपुर और सिरोही के लिए रवाना किया। जहां एसीबी की टीम ने बुधवार सुबह से ही चौहान के जयपुर में पांच और सिरोही में एक ठिकाने पर सर्च चलाया। इस सर्च में एसीबी को कई अहम दस्तावेज मिले हैं।

रवि प्रकाश ने बताया कि सिरोही में हाउसिंग बोर्ड स्थित आवास पर बुधवार सुबह सात बजे सर्च शुरू किया था, जो करीब छह घंटे तक चला। इस सर्च में सामने आया कि हाउसिंग बोर्ड में जहां मोटर वाहन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रह रहा था। वह किराया पर ले रखा था। सर्च के दौरान सुरेंद्र सिंह जयपुर में थे।

गौरतलब है कि एसीबी के पास सूचना थी कि सिरोही में ड्यूटी के दौरान मोटर वाहन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौहान ने गलत तरीके से पैसा कमाया है। जयपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमीन भी खरीदी है। प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि मोटर वाहन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौहान ने एक सोसायटी से बैक डेट में पट्टे भी लिए हैं। इसके बाद एसीबी टीम सोसायटी संचालक के यहां भी पहुंची है। इसके अलावा जयपुर में बजाज नगर स्थित आवास, सीतापुरा में फैक्ट्री, अम्बाबाड़ी में शॉपिंग सेंटर में सर्च चल रहा है। शुरुआती जांच में एसीबी को डेढ़ लाख रुपए कैश मिला है।

मोटर वाहन निरीक्षक चौहान के जयपुर स्थित आवास की तलाशी में पांच आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं। इनमें मालपुरा टोंक में करीब 48 लाख रुपए कीमत की 8 बीघा कृषि भूमि, पांच मंजिला अम्बाबाड़ी शॉपिंग सेंटर है। वहीं करीब 6 लाख रुपए के 30 किसान विकास पत्र, एफडीआर, लगभग 5.50 लाख रुपए की ज्वेलरी और वाहन मिले हैं। इसके अलावा 1 बैंक लॉकर और 9 बैंक खाते मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here