जेके ल्क्ष्मीपत यूनिवर्सिटी की ओर से कक्षा 10 से 12 के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होगा आईडियो थॉन

0
336
JK Lakshmipat University will organize an Ideathon for students of classes 10 to 12
JK Lakshmipat University will organize an Ideathon for students of classes 10 to 12

जयपुर। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी की ओर से देशभर के स्टूडेंट्स के लिए माय सिटी-माय लेब आईडियोथॉन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कक्षा 10 से 12 के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे एवं अपने इनोवेटिव आयडियाज को मंच प्रदान कर सकेंगे।

इस आयोजन में सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स पर स्टूडेंट्स अपने प्रोजेक्ट वर्क प्रस्तुत कर सकेंगे, जिसमें विजेताओं को करीब 2 लाख 25 हजार के पुरस्कार एवं अन्य बेनिफिट्स मिल सकेंगे। आयडियोथॉन में पॉल्यूशन कंट्रोल, ग्रीन इन्फ्रास्ट्राक्चर, स्मार्ट एफिषिएंट रिसोर्सेज, मैनेजमेंट समेत अन्य विषयों पर स्टूडेंट्स अपना टेलेंट प्रदर्शित कर सकेंगे।

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से युवा होनहार स्टूडेंट्स को मंच मिल सकेगा एवं वे अपनी क्रिएटिविटी को मंच प्रदान कर सकेंगे। इसके माध्यम से वे अपनी लक्ष्यों को और तीव्र गति प्रदान कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here