पुलिस उप अधीक्षक पुलिस का रीडर व दलाल 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार

0
214
Deputy Superintendent of Police, reader and broker arrested for taking bribe money
Deputy Superintendent of Police, reader and broker arrested for taking bribe money

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धौलपुर टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय उप अधीक्षक पुलिस वृत-भुसावर जिला भरतपुर के हेड कांस्टेबल (रीडर)  हरिराम मीणा एवं उसके दलाल राकेश कुमार गर्ग  को परिवादी से 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की धौलपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में मदद करने एवं एफआर लगाने की एवज में कार्यालय उप अधीक्षक पुलिस वृत-भुसावर जिला भरतपुर का हेड कांस्टेबल (रीडर)  हरिराम मीणा अपने दलाल राकेश कुमार गर्ग  के माध्यम से 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

एसीबी की धौलपुर टीम उप अधीक्षक पुलिस सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल (रीडर) हरिराम मीणा और दलाल राकेश कुमार गर्ग  को 1 लाख 20 हजार रुपये (24 हजार रुपये प्रचलित भारतीय मुद्रा एवं 96 हजार डमी करेंसी) रिश्वत के रूप में लेते गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here