कार का शीशा तोड़कर 5 लाख रुपए से भरा बैग चोरी

0
140

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में बदमाश कार का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपए से भरा बैग ले गया। पीडित ने दुकान का दिनभर का कलेक्शन बैग में रखा था। ओनर को जाते देखकर आए बदमाश ने कार का शीशा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

जांच अधिकारी एएसआई बजरंग लाल ने बताया कि आर्य नगर मुरलीपुरा निवासी सौरभ गोयल (38) ने मामला दर्ज करवाया कि रोड नंबर-14 सीकर रोड पर उनकी शॉप है। रात करीब 9रू30 बजे दुकान बंद कर उन्होंने बैग अपनी कार में रखकर लॉक कर दिया। दुकान बंद कर पास ही गली में किसी काम से चले गए। पीछे से आए बदमाश ने कार का कंडक्टर साइड का शीशा तोड़ा। कार की सीट पर रखा बैग शीशा तोड़कर चोरी कर ले गया।

करीब 10-15 मिनट बाद वापस लौटने पर कार का शीशा टूटा मिलने के साथ सीट पर रखा बैग गायब मिला। चोरी का पता चलने पर पीड़ित सौरभ गोयल ने विश्वकर्मा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित सौरभ ने पुलिस को बताया कि चोरी गए बैग में लेपटॉप व करीब 5 लाख रुपए रखे थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। । पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। फुटेजों को खंगालने के साथ चोर की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here