रेपिड एक्शन फोर्स ने पुलिस ने साथ किया फ्लैग मार्च

0
193
Rapid Action Force did a flag march along with the police
Rapid Action Force did a flag march along with the police

जयपुर। रैपिड एक्शन फोर्स केंद्रीय निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अक्षय कुमार (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व में 83 बटालियन का एक प्लाटून जयपुर की पुलिस थानों का परिचतिकरण अभ्यास किया। जिसके चलते शनिवार को निरक्षित बाबूलाल मीणा एवं पुलिस थाना जवाहर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, और मोती डूंगरी थाना प्रभारी के साथ मिलकर संवेदनशील क्षेत्रों में परिचतिकरण अभ्यास किया गया।

स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजारों एवं सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसे इलाके में तुरंत पहुंचकर शीघ्र तथा प्रभारी कार्यवाही की जांच कर सके।

अक्षय कुमार (सहा. कमांडेंट) 83 बटालियन द्वारा अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा तथा बलवाहियों की सूची तैयार की गई ताकि भविष्य में किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति घटित होने या प्रकृति आपदा होने पर अधिक कारगर ढंग से उसे पर समय रहते नियंत्रण एवं प्रभावी कार्य किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here