राष्ट्र को जैविक राष्ट्र बनाने के पथ पर एक और पहल: गाय के शुद्ध गोबर से बनी जैविक गणेश प्रतिमा की गई स्थापित

0
139
Organic Ganesha idol made of pure cow dung was installed
Organic Ganesha idol made of pure cow dung was installed

जयपुर। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर टोंक रोड स्थित सनराइज़ जैविक वन औषधीय पार्क में अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्टीय संयोजक व सनराइज़ ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के संस्थापक डॉ. अतुल गुप्ता तथा हैनिमन चेरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता की अगुवाई में जगन्नाथ विश्वविद्यालय के बीएससी (कृषि) के छात्र छात्राओं, माता रानी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा सनराइज़ ग्रुप के सभी टीम मेम्बर्स ने गाय के गोबर से बनी गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना के साथ गणेश उत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर डॉ. अतुल गुप्ता ने उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्र को जैविक राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया। सनराइज़ वन औषधीय पार्क में गणेश स्थापना से पूर्व प्रभात फेरी भी निकली गयी। तत्पश्चात गणेश स्थापना, पूजन व प्रसाद वितरण के साथ विराम दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here