हाथी गांव में गणेश चतुर्थी पर गणपति को कराया विराजमान

0
485
Ganpati was installed in Hathi village on Ganesh Chaturthi
Ganpati was installed in Hathi village on Ganesh Chaturthi

जयपुर। राजधानी जयपुर में देसी और विदेशी पर्यटकों में हाथी सवारी के लिए प्रसिद्ध आमेर स्थित हाथी गांव में गणेश चतुर्थी पर गणपति को विराजमान किया है। हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि हाथी गांव में पर्यटकों को हाथी की सवारी कराई जाती है। अब इस गांव में पहली बार हाथी गांव विकास समिति की ओर से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। यह कार्यक्रम नौ दिन तक चलेगा।

इसके लिए यहां भव्य पंडाल बनाया गया है। जिसमें विधि विधान के साथ गणपति को विराजमान किया गया है। गणपति विराजमान करते समय हथिनी चंदा ने गणेश जी को माला पहनाई। वहीं शाम को गणेश जी की होने वाली पूजा में विशेषकर हाथी भी सम्मिलित हुए। गणेश उत्सव के दौरान नौ दिन गणपति की पूजा अर्चना करने के बाद हाथी गांव में बनी तलाई में गणेशजी की मूर्ति विसर्जित भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here