पांच-पांच हजार रुपये के दो इनामी आरोपित गिरफ्तार

0
217
Two accused carrying a bounty of Rs 5,000 each arrested
Two accused carrying a bounty of Rs 5,000 each arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वांछित इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनामी आरोपित नेमाराम एवं चेनाराम को दस्तयाब कर करधनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। दस्तयाब दोनों ही आरोपितों के खिलाफ पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। फिलहाल करधनी थाना पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सीएसटी ने वांछित ईनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईनामी आरोपित नेमाराम (39) निवासी मौलासर जिला नागौर एवं चेनाराम (36) निवासी मौलासर जिला नागौर को दस्तयाब कर करधनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here