ऋषि पंचमी पर श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में परंपरानुसार सप्त ऋषियों का किया पूजन

0
391
On Rishi Panchami, the Sapta Rishis were worshipped as per tradition in the Ganesh Ji Maharaj temple of Shri Nahar
On Rishi Panchami, the Sapta Rishis were worshipped as per tradition in the Ganesh Ji Maharaj temple of Shri Nahar

जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज जी महाराज के मंदिर में परंपरानुसार प्रदोषकाल में सप्तऋषियों का विधी विधान से पूजन किया गया।

मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सानिध्य में प्रदोष काल में गणपति का पूजन कर सप्तऋषियों का विधि विधान से पूजन कर सात ब्राह्मणों का श्री फल, वस्त्र, दक्षिणा देकर सम्मान महंत परिवार द्वारा किया गया । परंपरागत ऋषि पंचमी का उत्सव प्रातः मंगला आरती से ही प्रारंभ हुआ।

जिसमें भक्तों ने गणपति के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहाँ सायंकालीन आरती के बाद भक्ति संगीत का आयोजन भी हुआ। जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी भक्ति रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को आनंदित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here