राज्यपाल से मिला व्यापार मंडल:सीकर रोड की समस्याओं से कराया अवगत

0
226
Business Board met the Governor: Made him aware of the problems of Sikar Road
Business Board met the Governor: Made him aware of the problems of Sikar Road

जयपुर। राज्यपाल राजस्थान हरिभाऊ बागडे से सीकर रोड व्यापार महासंघ के पदाधिकारी अध्यक्ष दिनेश मित्तल की अगुवाई में मिलकर दुपट्टा ओढ़ाकर और राम लला का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया।

प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को सीकर रोड की विभिन्न समस्याओं के समाधन की दिशा में राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जताया। प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री गजांनद अग्रवाल , चेयर पर्सन रामदयाल बड़ाया , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल, प्रचारमंत्री श गोविंद नारायण बागड़ा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here