आठ फीट गहरे नाले में मिली युवक की लाश: पानी में डूबने से मौत की आशंका

0
221
death
death

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में आठ फीट गहरे नाले में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक ने दोनों हाथ-पैरों पर सफेद कलर के दस्ताने पहने हुए थे और वह साथियों को बिना बताए घर से निकला था। पुलिस ने सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में पानी में डूबने से मौत होना सामने आया है।

हेड कांस्टेबल निरंजन ने बताया कि मृतक यशराज (24) बिहार का रहने वाला था। जो पिछले करीब डेढ़ साल से रोड नंबर-छह स्थित एक मेटल फैक्ट्री में नौकरी करता था। फैक्ट्री में ही बने कमरों में साथियों के साथ रहता था। गत दिनों वह अपने साथियों को बिना बताए घर से निकल गया। अगले दिन सुबह फैक्ट्री नहीं आने पर यश राज की इधर-उधर तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। दो दिन बाद सात सितम्बर को सुबह बर्फ फैक्ट्री के सामने आठ फीट गहरे नाले में उसका शव पड़ा मिला। नाले में युवक की लाश मिलने का पता चलने पर लोगों में सनसनी फैल गई।

पुलिस शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत कर नाले से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया। इसके बाद सोमवार को मृतक की पहचान यश राज के रूप में होने पर परिजनों से संपर्क कर बुलाया गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि यशराज शराब पीने का आदी थी और बर्फ फैक्ट्री के सामने स्थित नाले के पास से निकलते समय शराब के नशे में गिर गया। बारिश के कारण नाले में भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मेटल फैक्ट्री में काम करने के कारण उसने दोनों हाथ-पैरों में सफेद रंग के दस्ताने पहन रखे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here