स्वागत है राजस्थान से गूंजा जापान: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का टोक्यो में ज़ोरदार स्वागत अभिनंदन

0
375
Chief Minister Bhajan Lal Sharma was accorded a warm welcome in Tokyo
Chief Minister Bhajan Lal Sharma was accorded a warm welcome in Tokyo

टोक्यो। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दो दिवसीय यात्रा पर सिओल से जापान की राजधानी टोक्यो पंहुचने पर निजि होटल में भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक व ज्वैलर असोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला व यामानाशी ज्वैलरी एसोसिएशन के चैयरमेन नवीन सोँखियां के संयुक्त नेतृत्व में प्रवासी राजस्थानियों ने ज़ोरदार गर्मजोशी के नारों “स्वागत है राजस्थान -स्वागत है मुख्यमंत्री जी”से अभिनंदन किया।

राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 के विकसित भारत व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी का आपणों अग्रणी राजस्थान के तहत दिसंबर में होने वाली राजस्थान राईजिंग मीट हेतु जापान में रह रहे भारतीय व राजस्थानी प्रवासियों में उत्साह है और बड़ी संख्या में निवेशक जापान में होने वाली रोड़ शो मीटिगं में जुड़ेंगे ।मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री डा.प्रेमचंद बैरवा व अन्य प्रतिनिधि मंडल का भी तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के संयोजक राजू मंगोड़ीवाला, जापान राजस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवीन सौंखियां,गारमेन्ट्स एक्सपोर्टर ज्ञान प्रकाश मित्तल, इण्डस्ट्रियल कौशल शर्मा,संगीता शर्मा ,श्री कांत बड़वे,किरण शाह व किशोर तिलवानी सहित दर्जनों व्यवसायियों व प्रवासी बंधुओं की उपस्थिति रही।

जापान से जुड़े राजस्थानी प्रवासी व यामानाशी ज्वैलरी एसोसिएशन के चैयरमेन नवीन सोखिंयां ने बताया कि कोरोना काल के समय भी टीम ने वर्चुअल रूप से जुड़कर मानवीयता के इस विषम परिस्थिति में सहयोग किया था और आज जब राजस्थान में विकास की डोर आगे बढ़ रही है तो जापान में रह रहे निवेशकों का साथ भी राजस्थान सरकार के साथ ताक़त से जुड़ने को आतुर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here