राधा रानी की जय’ जयघोष से गूंजा श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर

0
403

जयपुर। राधाष्टमी के पावन अवसर पर श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर जगतपुरा जयपुर में विशेष आयोजन हो रहे हैं। भक्तों के लिए यह एक अत्यंत उत्साहपूर्ण और आध्यात्मिक दिन है, जिसमें सैकड़ों भक्त राधारानी के नयनाभिराम दर्शन और उनकी महिमा का अनुभव कर रहे हैं।

मंगलवार कल शाम को दो दिवसीय राधा अष्टमी कथा का समापन हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और राधारानी की कृपा और महिमा को समझने का प्रयास किया। आज, राधाष्टमी के अवसर पर सुबह मंगला आरती के बाद भक्तों ने राधिका अष्टम का जाप किया, और दिनभर मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा है।

आज शाम को विशेष महाभिषेक होगा, जिसमें श्री श्री राधा रमन का अभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में सैकड़ों भक्त एकत्रित होंगे और भक्ति में लीन होकर संकीर्तन और भजन-गायन करेंगे। राधारानी के इस विशेष पर्व पर, भक्तगण अपने आध्यात्मिक जीवन को समृद्ध करने के लिए राधारानी की कृपा प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।

मंदिर के अध्यक्ष श्री अमितासना दास ने बताया कि राधाष्टमी का यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधारानी की लीलाओं को समझने का विशेष अवसर है। उन्होंने जयपुर की जनता से अपील की कि वे इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और राधारानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here