सी के बिरला हॉस्पिटलस और डिकेथलोन की पहल पर 22 सितंबर को रन का आयोजन

0
426
The run was organised on 22 September on the initiative of C K Birla Hospitals and Decathlon
The run was organised on 22 September on the initiative of C K Birla Hospitals and Decathlon

जयपुर। जयपुरवासियों के हार्ट को हेल्दी बनाए रखने के लिए सी के बिरला हॉस्पिटल और डिकेथलोन के संयुक्त तत्वावधान में 22 सितंबर को ’10 के रन, रन फॉर हार्ट’ दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ हृदय के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिटनेस के महत्व को उजागर करना है। बुधवार को आयोजित हुई प्रेस वार्ता में आयोजकों ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी।

वाइस प्रेसिडेंट और यूनिट हेड अनुभव सुखवानी ने बताया कि यह दौड़ तीन श्रेणियों—3 किमी, 5 किमी और 10 किमी—में आयोजित की जाएगी, ताकि सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी अपनी क्षमता के अनुसार भाग ले सकें। दौड़ की शुरुआत सी के बिरला हॉस्पिटल से होगी, जो महारानी फॉर्म से होते हुए शिप्रा पथ और वहां से एक निजी स्कूल के पास से गुजरते हुए रिद्धि सिद्धि चौराहा होकर वापस सीके बिरला हॉस्पिटल पर समाप्त होगी।

इस दौड़ में शहर के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों और संस्थानों के लोग भी भाग लेंगे। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को जुंबा डांस जैसी एक्टिविटीज भी कराई जाएंगी। दौड़ में, हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. आलोक माथुर और सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीब रॉय व डॉ. अमित गुप्ता ने बताया की रनिंग हार्ट को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज में से एक है। रनिंग के दौरान हम आमजन को रनिंग के फायदे और हार्ट को हेल्दी रखने के टिप्स भी देंगे।

सी के बिरला हॉस्पिटल के जी एम सेल्स एंड मार्केटिंग सचिन सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य जयपुर में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और लोगों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। हमें उम्मीद है कि इस दौड़ के माध्यम से हम जयपुरवासियों में फिटनेस के प्रति रुचि को और बढ़ावा दे पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here