खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सूरजपोल मंडी में 265 लीटर देसी घी सीज

0
156
The team of Food Safety and Health Department seized 265 liters of Desi Ghee in Surajpol Mandi
The team of Food Safety and Health Department seized 265 liters of Desi Ghee in Surajpol Mandi

जयपुर। शुद्ध आहार- मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को सूरजपोल मंडी स्थित मैसर्स रामप्रसाद रामगोपाल के यहां कार्रवाई करते हुए हुए 265 लीटर देसी घी जब्त कर सीज किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि शुद्ध आहार- मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को सूरजपोल मंडी स्थित मैसर्स रामप्रसाद रामगोपाल के यहां कार्रवाई करते हुए हुए 265 लीटर देसी घी जब्त कर सीज किया है।

खाद्य सुरक्षा के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के अनुसार पूर्व में लिए गए नमूने जांच में फेल होने पर फर्म पर विक्रय किए जा रहे इंडाना घी के सैंपल लेने के बाद सम्पूर्ण 265 लीटर घी को मौके पर जब्त कर सीज किया गया। इस समस्त कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, पवन गुप्ता, नरेंद्र शर्मा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here