बालिग होते ही युवती ने छोड़ा घर, परिजन जुटे तलाश में

0
393

जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में बालिग होते ही एक युवती घर छोड़कर निकल गई। युवती परिजनों को मार्केट जाने का कहकर निकली और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। परिवार ने सुबह उसे बर्थ-डे विश किया था। पुलिस ने परिजनों की ओर से दर्ज गुमशुदगी के बाद युवती की तलाश शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल हंसराज ने बताया कि खोह नागोरियान निवासी महिला ने शिकायत दी कि उनकी बेटी प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। 11 सितम्बर को उनकी बेटी का 18वां जन्मदिन था। सुबह उठने पर परिवार ने बेटी को उसके 18वें जन्मदिन को विश किया। दोपहर करीब 12 बजे वह बैंक से रुपए निकलवाने जाने की कहकर निकली थी। बैंक से रुपए निकलवाने के बाद मार्केट कपड़े खरीदाने जाने के कहा था। दोपहर करीब 3 बजे तक वापस घर नहीं लौटने पर कॉल करने पर स्विच ऑफ मिला। काफी प्रयास के बाद भी मोबाइल बंद मिलने पर परिजनों ने इधर-उधर तलाशा, लेकिन लापता बेटी का कहीं पता नहीं चला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here