जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने बजाज नगर थाना इलाके में सिलेंडर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो सिलेंडर चोरों को पकड़ा है और उनके पास से बारह चोरी के सिलेंडर एवं वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अरशद अली ने बताया कि सीएसटी ने बजाज नगर थाना इलाके में सिलेण्डर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिलेंडर चोर चंचल उर्फ सोनू (23) निवासी गौŸाम नगर बजाज नगर जयपुर और महेश वर्मा (23) निवासी गांधीपथ थाना बजाज नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने बारह चोरी के सिलेंडर एवं वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।
अर्पित गैस सिलेंडर अपने शौक एवं खर्चा चलाने के लिए चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपितों ने अभी जयपुर शहर में 50 चोरी की वारदात करने का खुलासा किया है। आरोपितों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।