फैक्ट्री मालिक को चाकू मारकर लूट करने वाले गिरोह का फरार बदमाश गिरफ्तार

0
286
The absconding criminal of the gang who looted the factory owner by stabbing him, has been arrested
The absconding criminal of the gang who looted the factory owner by stabbing him, has been arrested

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पन्द्रह मार्च को फेक्ट्री मालिक हरी शंकर प्रसाद को चाकू मारकर लूट करने वाले गिरोह के छह माह से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना सहित पांच लुटेरों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपित घटना के बाद से ही बदमाश फरार चल रहा था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पन्द्रह मार्च को फेक्ट्री मालिक हरी शंकर प्रसाद को चाकू मारकर लूट करने वाले गिरोह के छह माह से फरार चल रहे आरोपित माहिर हुसैन उर्फ सोनू खान निवासी केकड़ी जिला केकड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ जारी है,जिससे अन्य वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है।

वहीं पूर्व में लूट का मुख्य सरगना आबिद सहित गैंग के सक्रिय अपराधी मोहम्मद रईस अंसारी, सलमान अहमद,हसन अली उर्फ दातला एवं आबिद को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त वाहन कार ईको को जब्त किया गया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here