जयपुर। भाजपा नेताओं द्वारा नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने तथा राहुल को धमकी देने के मामले में बुधवार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के आवाहन पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रधानमंत्री मोदी पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस राखी गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय परवेक्षक अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की ममता वशिष्ठ (सिविल लाईनस विधानसभा क्षेत्र),महिला कांग्रेस की ज़िला व प्रदेश पदाधिकारियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को भाजपा नेताओं द्वारा नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने तथा राहुल को धमकी देने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री मोदी पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही केंद्र की और राज्यों की बीजेपी सरकार से अनर्गल टिप्पणी करने व धमकी देने के वाले नेताओं के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई।




















