गाय को रस्सी से बांधकर चुरा ले गए हथियारबंद तस्कर

0
259

जयपुर। बस्सी थाना इलाके के नईनाथ धाम में हथियारबंद तस्करों के गाय चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी के अनुसार गाय चोरी के लिए बदमाश इको गाड़ी से आए और गुड़ खिलाकर गाय को रस्सी से बांधकर तस्कर चुरा ले गए। वारदातस्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में गौ तस्करों की करतूत कैद हो गई।

पुलिस के अनुसार थाना इलाके में स्थित नईनाथ धाम में बुधवार देर रात इको गाड़ी से तीन बदमाश आए और हरियाणा गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला के बाहर गाड़ी को खड़ी की। इसके बाद हथियारबंद तस्करों ने गौवंश को चोरी करने के लिए पहले इधर-उधर पैदल घुमकर रेकी की। उसके बाद टीनसैड में बैठी गाय को गुड़ खिलाकर रस्सी से बांधकर बालवदास बाबा मंदिर की तरफ दौड़ा ले गए।

हथियारबंद एक तस्कर इको गाड़ी को लेकर उसके पीछे-पीछे रवाना हो गया। धर्मशाला के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में हथियारबंद गौ-तस्करों के गाय चोरी कर ले जाने की करतूत कैद हो गई। पुलिस ने गौवंश चोरी के मामले में मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here