बाइक से घर लौट रहे एक युवक की रोड के बीच बने गड्ढे ने ली जान

0
295
death
death

जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में बाइक से घर लौट रहे एक युवक की रोड बीच बने गड्ढे ने जान ले ली। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात वह अपने भांजे के साथ बाइक से घर लौट रहा था और गड्ढे को बचने के लिए साइड काटते ही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई और घायल भांजे के मामूली चोट आई। सड़क दुर्घटना थाना पुलिस (पूर्व) ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

एएसआई हरिसिंह ने बताया कि हादसे में रामगढ़ मोड़ आमेर निवासी अजय कुमार शर्मा (29) की मौत हो गई। उसका भांजा रोशन (22) के मामूली चोट आई है। जो बुधवार रात बाइक पर बैठकर गांधी नगर से घर जा रहे थे। झालाना डूंगरी में अरण्य भवन चौराहा के पास बीच रोड पर बरसात के कारण बीच रोड पर गड्ढा बना हुआ है। टीपी नगर की तरफ से आ रहे कार सवार ने अचानक बीच रोड पर गड्ढे को देखकर साइड काटी।

कार सवार के साइड काटने के चलते सामने से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी। इसके साथ ही एक ई-रिक्शा को भी कार की टक्कर लगी। हादसे की सूचना पर सड़क दुर्घटना थाना पुलिस (पूर्व) मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल मामा-भांजे को तुरंत एसएमएस हॉस्पिटल भिजवाया। डॉक्टर ने इलाज के दौरान अजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं भांजे रोशन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मौके पर खड़ी मिली कार को जब्त कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here