पेरिस टॉपरेसा में किया राजस्थान को प्रमोट

0
233

जयपुर। पेरिस में प्रतिष्ठित तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट ‘टॉपरेसा’ का आयोजन हुआ। राजस्थान टुरिज्म स्टेक होल्डर्स ने प्रदेश को विश्व स्तर पर प्रमोट किया। मार्ट में राजस्थान पर्यटन विभाग का प्रतिनिधित्व पर्यटन अधिकारी भूपेश शर्मा, एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला और एचआरएआर के अध्यक्ष तरुण बंसल ने किया। मार्ट में राजस्थान पर्यटन के पवेलियन को काफी सराहना मिली। आगंतुकों ने राजस्थान में पर्यटन के अवसरों के विषय में जानकारी हासिल की।

पवेलियन का उद्घाटन फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ द्वारा किया गया था। भूपेश शर्मा ने कहा, ‘बड़ी संख्या में आगंतुकों ने राजस्थान पवेलियन पर विजिट किया जो राजस्थान की वैश्विक लोकप्रियता का प्रमाण है। कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि यह मंच राजस्थान की पर्यटन नीतियों को व्यापक जनसमूह तक पहुंचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ। तरुण बंसल ने कहा कि ऐसे अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट्स राजस्थान के पर्यटन उत्पादों, कला और संस्कृति को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here