सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम जयपुर में लांच: नवरात्रों में उपलब्ध होगी बाइक

0
524
CNG bike Bajaj Freedom launched in Jaipur
CNG bike Bajaj Freedom launched in Jaipur

जयपुर। बजाज ऑटो कंपनी ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम को आधिकारिक तौर पर राजधानी जयपुर में भी बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जयपुर के सेठी कॉलोनी स्थित जे.एम. बजाज के शोरूम पर बाइक को लांच किया। शोरूम मैनेजर शुभम सिंह शेखावत ने बताया कि बाइक की लॉन्चिंग सेरेमनी में जे.एम. मोटर्स के एमडी प्रतीक महेरिया व सिद्धार्थ महेरिया, बजाज ऑटो के रीजनल मैनेजर भंवर युजवेंद्र, एएसएम भुवनेश कुमावत, आरएम (सर्विस) उमेंद्र चंद्रात्रे, एएसएम तरुण कुमार भी मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि आकर्षक लुक और स्पोर्टी डिज़ाइन से लैस इस डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी से लैस फ्रीडम बाइक की शुरुआती कीमत 95 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, जयपुर) है। तीन वेरिएंट में उपलब्ध इस बाइक का टॉप मॉडल एक लाख 30 हजार रुपए का है। उन्होंने बताया कि सीएनजी व पेट्रोल में उपलब्ध मोटरसाइकिल बजाज फ्रीडम 125 की बुकिंग शुरू कर दी गई है। जेएम मोटर्स के जयपुर में स्थित सातों शोरूम पर बाइक की डिलीवरी नवरात्रों में शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने ग्राहकों के लिए फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध करवायी है। इसके तहत ग्राहक मात्र 2 हजार 999 रुपए की डाउन पेमेंट जमा करके अधिकतम 48 आसान किस्तों में मोटरसाइकिल खरीद सकता है।

जे.एम. मोटर्स के एमडी प्रतीक महेरिया ने बताया कि बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकल का डिजाइन कुछ अलग और चेसिस काफी मजबूत है। यह बाइक देखने में काफी आकर्षक है और कॉम्पैक्ट और हल्की बाइक है। इसमें एक स्पोर्टी फ्यूल टैंक, बड़ी और आरामदायक सीट, मजबूत ग्रैब रेल, सीट के नीचे दो किलोग्राम का सीएनजी टैंक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक, साइड स्टैंड इंडिकेटर समेत काफी सारी खूबियां मिलती हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

जे.एम. मोटर्स के एमडी सिद्धार्थ महेरिया ने बताया कि बजाज फ्रीडम 125 में 124.5 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 10.9 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस सीएनजी बाइक में 2 लीटर के पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किलोग्राम के सीएनजी टैंक के साथ माइलेज संयुक्त रूप से 330 किलोमीटर का है।

बजाज ऑटो के रीजनल मैनेजर भंवर युजवेंद्र ने बताया कि बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकिल के कुल 3 वेरिएंट हैं, जो कि एनजी-04 ड्रम, एनजी-04 ड्रम एलईडी और एनजी-04 डिस्क एलईडी हैं। फ्रीडम 125 को कैरीबियन ब्लू, प्यूटर ग्रे ब्लैक, साइबर वाइट, इबोनी ब्लैक ग्रे, रेसिंग रेड, प्यूटर ग्रे येलो और इबोनी ब्लैक रेड जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत 95 हजार रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

यह बाइक 2 लीटर के पेट्रोल टैंक और 2 किलो के सीएनजी टैंक से 330 किलोमीटर तक चलेगी। यह बाइक 1 किलो सीएनजी में 101 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इसमें सीएनजी और पेट्रोल के लिए एक ही स्विच दिया गया है। इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। बाइक सात रंगों में उपलब्ध है। जिसमें रोबोस्ट ट्रेलिस फ़्रेम, इनोवेटिव टेक पैकेजिंग और लिंक्ड मोनोशॉक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here