जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैब ड्राइवरों के साथ लूटपाट करने वाली गैंग के चार बदमाशों को धर दबोचा। साथ ही पुलिस ने गैंग के पास से लूटी गयी कार,नम्बर प्लेट, लूट में प्रयुक्त मोबाइल सहित एक चोरी की बाइक जब्त की है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर अन्य मामलों की जांच में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैब ड्राइवरों के साथ लूटपाट करने वाली गैंग के उज्जवल तोमर,मुकेश कुमार सैनी,राहुल चौधरी और करण कुमार भाकरीवाला को गिरफ्तार किया है। सभी भांकरोटा इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई कार,नम्बर प्लेट, लूट में प्रयुक्त मोबाइल सहित एक चोरी की बाइक जब्त की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित कैब बुक करते है और उसके अन्दर सवार होकर उसको सूनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ मारपीट करते है और फिर उसके पास से नकदी,रुपये,मोबाइल और वाहन छीनकर फरार हो जाते है। आरोपित लूटे गए माल से मौज-मस्ती करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई है।




















