जयपुर में बनाए जा रहे बांग्लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड, विधायक बाल मुकुंदाचार्य ने पकड़े 2 सेंटर

0
235
An intensive campaign will be run across the state to take action against e-mitra and aadhaar centres that make fake aadhaar cards
An intensive campaign will be run across the state to take action against e-mitra and aadhaar centres that make fake aadhaar cards

जयपुर। राजधानी में बांग्लादेशियों के साथ एक समुदाय विशेष के लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो सेंटरों को हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पकड़ा और तीन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है। विधायक ने बताया कि ब्रह्मपुरी में किसी ने बीएसएनएल कार्यालय बना रखा है।

यहां पर दो युवक यूपी, बिहार सहित अन्य राज्यों के समुदाय विशेष के लोगों के साथ बांग्लादेशियों के फर्जी कार्ड बना रहे थे। यहां पर ईदगाह निवासी दानिश और हसनपुरा निवासी वसीम को फर्जी आधार कार्ड बनाते पकड़कर विधायक ने पुलिस को सौंपा है। वहीं बासबदनपुरा में भी निगम कार्यालय के पास लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। यहां पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर एक युवक को पकड़कर गलतागेट थाना पुलिस को सौंपा है। इनके पास बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड पाए गए हैं।

200 से 2000 रुपए में कर रहे थे तैयार

विधायक ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए आरोपी 200 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की राशि लोगों से ले रहे थे। आरोपी दूसरों के आधार कार्ड में जन्मतिथि सहित कुछ अन्य जानकारी और फोटो बदलकर उसका प्रिंट जारी कर देते है। तीनों आरोपियों को पुलिस को सौंपा है। पुलिस ही उनके सारे राज उगवाएगी। आरोपी लम्बे समय से लोगों के फर्जी आधार कार्ड बना रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here