अकलेरा झालावाड़ से स्मैक लाकर जयपुर में सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

0
590
The person who brought smack from Aklera Jhalawar and supplied it in Jaipur was arrested
The person who brought smack from Aklera Jhalawar and supplied it in Jaipur was arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन (आग) और ऑपरेशन ’’क्लीन स्वीप’’ के तहत भांकरोटा थाना इलाके कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर एवं अवैध हथियार रखने वाला आरोपित करण सिन्धी को गिरफ्तार कर उसके पास से 209 ग्राम 90 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक,अवैध हथियार एक पिस्टल, बिक्री राशि 52 हजार600 रुपये सहित परिवहन में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित अवैध मादक पदार्थ अकलेरा झालावाड़ से लाकर जयपुर में सप्लाई करता है। जब्त की गई अवैध मादक पदार्थ स्मैक की अनुमानित बाजार मूल्य 10 लाख रुपये है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) और ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने भांकरोटा थाना इलाके कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर एवं अवैध हथियार रखने वाला आरोपित करण सिंधी निवासी मजदुर नगर सदर जयपुर हाल भांकरोटा जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 209 ग्राम 90 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक,अवैध हथियार एक पिस्टल, बिक्री राशि 52 हजार 600 रुपये सहित परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त की है।

गिरफ्तार आरोपित करण सिन्धी अवैध मादक पदार्थ स्मैक अकलेरा झालावाड़ से लेकर आना बताया एवं अवैध हथियार के संबंध में बताया कि पिस्टल उसके पास काफी समय पहले की है। उसके काफी दुश्मन है उनसे बचने के लिये यह पिस्टल रख रखी थी। आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक मणिपाल यूनिवर्सिटी बगरु एवं भांकरोटा क्षेत्र में स्थित कॉलेजों के आस-पास सप्लाई करता है।गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं अवैध हथियार के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here