टैंकर ने कार को मारी टक्कर: कार सवार तीन लोगों की मौत

0
227

जयपुर/दूदू। दूदू जिले के मौजमाबाद थाना इलाके में स्थित नेशनल हाईवे संख्या 48 पर गुरुवार देर शाम को एक टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस ने हादसे सूचना की मृतकों के परिजनों दे दी गई और उनके आने पर ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

थानाधिकारी संजय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे संख्या 48 पर गिदानी के पास डिवाइडर पार करते समय दूध के टैंकर ने अजमेर से जयपुर आ रही कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में झारखंड निवासी सत्येंद्र शर्मा, टैक्सी चालक बहादुर शर्मा की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार सवार अंकित शर्मा, गीता और गौरव शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको दूदू के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां से गंभीर घायल होने पर तीनों को एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान अंकित शर्मा ने भी दम तोड़ दिया। घायल गीता और गौरव शर्मा का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। कार सवार झारखंड से अजमेर होते हुए जयपुर जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here