युवक ने खुद को कुंवारा बताकर युवती से किया धोखा, बनाए फिजीकल रिलेशन

0
162

जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में एक युवक ने खुद को कुंवारा बताकर एकयुवती को धोखा दिया। आरोपी ने युवती को प्रेमजाल में फंसा कर उसके साथ फिजीकल रिलेशन बनाए। भांकरोटा थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसआई सुरेन्द्र सिंह कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि भांकरोटा की रहने वाली 22 साल की युवती ने मामला दर्ज करवाया कि साल-2022 में जोबनेर में एक कैफे में आने-जाने के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। कैफे में अक्सर मिलने पर दोनों की बातचीत होने पर अच्छी दोस्ती हो गई। मिलने-जुलने के दौरान आरोपी ने शादी के लिए प्रपोज किया। खुद को कुंवारा बताकर मई-2022 में आरोपी ने आर्य समाज में उससे शादी कर ली।शादी के बाद साथ रहने पर फिजिकल रिलेशन बनाए।

कुछ दिनों पहले आरोपी के पहले से शादीशुदा होने का पता चला। शादीशुदा होने के बाद भी उससे शादी कर फिजिकल रिलेशन बनाने का विरोध करने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग निकला। धोखे का पता चलने पर पीड़िता ने भांकरोटा थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here