सहायक प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
232

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर स्पेशल यूनिट टीम ने शनिवार कार्रवाई करते हुए कार्यालय निदेशालय निरीक्षण विभाग जयपुर सहायक प्रशासनिक अधिकारी (प्रभारी भौतिक सत्यापन दल संख्या 32) चन्द्रमोहन गोस्वामी को परिवादी से बारह हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की उदयपुर स्पेशल यूनिट टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि भौतिक सत्यापन के दौरान खेलकूद सामग्री में कमी निकाल कर उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाने एवं ऑडिट रिपोर्ट में आक्षेप लगाकर विभागीय कार्यवाही के लिए आगे लिखकर भेजने की धमकी देकर सहायक प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रमोहन गोस्वामी द्वारा पन्द्रह हजार रुपये रिश्वत मांग कर रहा है।

एसीबी की उदयपुर स्पेशल यूनिट टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रमोहन गोस्वामी को बारह हजार रुपये ( ऑनलाईन यू.पी.आई. ट्रांजेक्शन के जरिये ) की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित सहायक प्रशासनिक अधिकारी चन्द्रमोहन गोस्वामी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 3 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here