सर्राफ से मिला महासंघ प्रतिनिधि मंडल

0
279
Federation delegation met Sarraf
Federation delegation met Sarraf

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जयपुर मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ से नव निर्वाचित कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा के नेतृत्व में महासंघ पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर कालीचरण सर्राफ एवम यस वी केन तथा फोर्टी संस्था के चेयरमैन आशीष सर्राफ ने राजेंद्र राना को प्रफुल्लित भाव से शुभकामनाएं देते हुए उन्हें दुपट्टा ओढ़ा कर एवम मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।

मुलाकात में पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की जिस पर राज्य कर्मचारियों के कल्याण्के लिए महासंघ को पूरा संरक्षण देने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सर्राफ साहब ने संरक्षक सियाराम शर्मा , मुख्य सलाहकार शशिभूषण शर्मा ,महामंत्री,विपिन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमला लंबा , प्रवक्ता, कैलाश शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष के के यादव तथा कार्यालय मंत्री गोवर्धन सिंह को भी मुंह मीठा करवाते हुए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here