जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके चाकू की नोंक पर विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर इसकी जांच एसीपी कोतवाली के सुपुर्द कर दी है।
पुलिस के बताए अनुसार भांकरोटा निवासी 20 वर्षीय महिला का आरोप है कि 27 जून को वो अपनी ननद के घर जाने के लिए सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर खड़ी थी। इसी दौरान गोपाल नाम का युवक उसके पास आया और खुद को बस का परिचालक बताया और बातचीत करने लगा। शातिर बदमाश ने पीड़िता को ज्यूस में नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोशी की हालत में होटल ले जाकर उसके साथ जबदस्ती करने लगा।
पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।