मॉब लिंचिंग की घटना बता कर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

0
606
Three accused arrested for spreading fake news on social media claiming it to be an incident of mob lynching
Three accused arrested for spreading fake news on social media claiming it to be an incident of mob lynching

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में मामूली झगड़े को मॉब लिंचिंग की घटना बता कर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने के मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि सोमवार को ब्रह्मपुरी थाना इलाके में मामूली झगड़े को मॉब लिंचिंग की घटना बता कर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने के मामले में शामिल कमल महावर,रोहन और अभय उर्फ धूम को गिरफ्तार किया है और इसके अलावा शेष आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

अब तक की पूछताछ से सामने आया कि पीड़ित मोहम्मद समीर अपनी पावर बाईक पल्सर लेकर सम्राट गेट की तरफ जा रहा था। उसी दौरान आरोपीगण सरफुद्दीन मंसुरी, तनिष्क, कमल महावर पैदल तथा आरोपी रोहन वाल्मिकी, अभय उर्फ धूम वाल्मिकी व एक अन्य उनके साथ धीरे धीरे स्कूटी पर सम्राट गेट से बाहर की और साथ साथ जा रहे थे।

इसी दौरान सम्राट गेट के पास परिवादी की पावर बाइक आरोपी के एकदम नजदीक से कट मारकर निकालने की बात को लेकर दोनो पक्षो मे आपस में कहासुनी होने लग गयी थी।जो आपसी कहासुनी मारपीट में तब्दील होकर परिवादी के साथ आरोपी द्वारा मारपीट की गई । जिस पर मौके पर झगड़े को देखकर राहगीर इत्यादि के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here