जय क्लब में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर

0
257
Preparations for Durga Puja are in full swing at Jai Club
Preparations for Durga Puja are in full swing at Jai Club

जयपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रवासी बंगाली कल्चरल सोसायटी की ओर से आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा जयपुर के जय क्लब लॉन में आयोजित होगी। दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस साल प्रोबासी बंगाली कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में इस पूजा का 30 वां वार्षिक आयोजन होगा। इस अवसर पर, सोसाइटी के मानद अध्यक्ष डॉ. एस. के. सरकार ने कहा कि, “यह पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह राजस्थान में बंगाली संस्कृति और समुदाय को एकजुट करने का एक माध्यम भी है।”

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस समय मां दुर्गा अपने बच्चों लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश एवं कार्तिकेय के साथ अपने पीहर आती हैं और दशमी के दिन दर्पण विसर्जन के साथ ही अपने ससुराल लौट जाती हैं।नवरात्रि में माता रानी के आगमन व प्रस्थान की सवारी का जनमानस पर प्रभाव पड़ता है। गुरुवार को मां दुर्गा का आगमन पालकी पर हो रहा है।

डॉ. सरकार ने आगे बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष की पूजा विशेष होगी। इसमें परंपरागत पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय और बाहरी कलाकार भाग लेंगे। उन्होंने जयपुर वासियों को इस पूजा में शामिल होने और इसे सफल बनाने का आह्वान किया है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग भाग लेने की उम्मीद है, जिससे यह पूजा जयपुर के सांस्कृतिक कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here