मिस एंड मिसेज मल्टीवर्स इण्डिया के ऑडिशन में मॉडल्स ने दर्शाया टैलेंट

0
417
Models showed their talent in the auditions of Miss and Mrs. Multiverse India
Models showed their talent in the auditions of Miss and Mrs. Multiverse India

जयपुर। फैशन एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में उभरते टैलेंट को प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट “मिस एंड मिसेज मल्टीवर्स इंडिया 2024” के ऑडिशन होटल वी वन प्राइड में सम्पन्न हुए। पिंक कांसेप्ट्स की ओर से आयोजित इस ऑडिशन में मॉडल्स ने ज्यूरी मेंबर्स के समक्ष कैटवॉक कर सेल्फ एक्सप्रेशन, एटीट्यूड, कॉन्फिडेंस लेवल, कम्यूनिकेशन स्किल्स का प्रदर्शन किया, वहीं टैलेंट हंट राउंड में डांस, सिंगिंग, एक्टिंग, मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन कर ब्यूटी पेजेंट में सलेक्शन के लिए अपनी दावेदारी पेश की।

ऑडिशन के ज्यूरी पैनल में पिंक कांसेप्ट्स की फेम मॉडल्स बबीता मीणा, श्वेता किराड़, इरम फातिमा, डायरेक्टर अमन वर्मा, बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर एडवोकेट शिव जोशी, मिस इंडिया द क्राउन अम्बिका माथुर, फर्स्ट रनरअप गरिमा कुमावत एवं कौशल शिक्षा फाउंडेशन की संस्थापक भावना शर्मा शामिल थे। इस अवसर पर समाजसेवी योगेश खंडेलवाल, बेटी फाउंडेशन से राहुल शर्मा, राज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार साबिर कुरैशी, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संगठन से बृजेश पाठक सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

पिंक कांसेप्ट्स के डायरेक्टर अमन वर्मा ने बताया कि मिस एंड मिसेज मल्टीवर्स इंडिया के ऑडिशन में टीन, मिस एंड मिसेज कैटेगरी में करीब 40 मॉडल्स ने हिस्सा लिया। ब्यूटी पेजेंट के अगले चरण में देश के विभिन्न शहरों में ऑडिशन कर बेस्ट परफॉर्म करने वाली मॉडल्स का चयन किया जाएगा। चयन की इच्छुक मॉडल्स इंस्टाग्राम हैंडल या व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। फिनाले शो से पूर्व मॉडल्स की ग्रूमिंग के लिए वर्कशॉप, विभिन्न लग्जरी लोकेशंस पर फोटो शूट्स, फैशन ट्रंक शो, हेरिटेज वॉक, नेचर ट्रैक सरीखी कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी। फिनाले शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की मौजूदगी में विनर्स की क्राउनिंग होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here