अक्षयपात्र मंदिर का 24 जर्मन नागरिकों और 1 भारतीय टूर एस्कॉर्ट ने किया रसोई का दौरा

0
233

जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में शुक्रवार को 24 जर्मन नागरिकों और 1 भारतीय टूर एस्कॉर्ट ने मंदिर परिसर में बनी रसोई का दौरा किया। उन्होने देखा कि अक्षय पात्र लाखों बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रहा है और उनके भविष्य को बेहतर बना रहा है। इस मौके पर सभी जर्मन नागारिको सहित भारतीय टूर एस्कॉर्ट ने अक्षय पात्र रसोई प्रसन्ना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here