राजकीय प्राथमिक विद्यालय का शिक्षाकर्मी दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
256
Teacher of Government Primary School arrested taking bribe
Teacher of Government Primary School arrested taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की डूंगरपुर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए आरा तहसील बिछीवाडा जिला डूंगरपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षाकर्मी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

एसीबी पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की डूंगरपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी पेंशन प्रकरण तैयार कर भिजवाने की एवज में आरोपित शिक्षाकर्मी रमेश चंद कोटेड बीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है।

इस पर एसीबी की डूंगरपुर टीम के उप अधीक्षक पुलिस रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपित शिक्षाकर्मी रमेश चंद कोटेड को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित शिक्षाकर्मी द्वारा शिकायत से पूर्व ही परिवादी से पांच हजार रुपए ले चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here