भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि पूर्ण रूप से जनसेवा के लिए समर्पितः मदन राठौड़

0
313
BJP workers, public representatives are completely dedicated to public service: Madan Rathore
BJP workers, public representatives are completely dedicated to public service: Madan Rathore

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आमजन से आत्मीय मुलाकात कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए और भाजपा के अंत्योदय के मूल सिद्धांत को चरिथार्थ करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता और आमजन सर्वोपरि है। देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधि भाजपा के इस सिद्धांत पर कार्य कर रहे है। अंतिम पंक्ति में बैठ व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ अब पहुंच रहा है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दलित, वंचित और शोषित वर्ग के साथ अन्याय, अत्याचार किया गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा कार्यालय में प्रदेशभर से आमजन पहुंच रहे है। कुछ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलने पर पीएम मोदी का आभार जता रहे है तो कुछ महिलाओं ने 450 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर प्रदान करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग, समुदाय तक सरकारी योजनाएं पहुंच रही है। गरीबों को अन्न, मरीजों को इलाज और बेरोजगारों के लिए रोजगार का सृजन करने वाली भाजपा सरकार जो कहती है वो करती है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान विधानसभा की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में निश्चित रूप से कमल खिलेगा। भाजपा में सदैव विकास के आधार पर प्रदेश की जनता का समर्थन मांगा और जनता ने उदार मन से बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई। भाजपा कभी झूठ और फरेब के लिए रास्ता नहीं अपनाती है। भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि पूर्ण रूप से जनसेवा के लिए समर्पित है। ऐसे में राजस्थान में तो कमल खिलेगा ही, देश के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here