ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक: सुगम यातायात के लिए अवरोधकों को हटाया जाएगा

0
132

जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में ट्रैफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न एजेंडों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिये गये।

बैठक में कलक्टर जयपुर, एडिशनल कमिश्नर (ट्रैफिक), आवासन आयुक्त, डीसीपी ट्रेफिक, आयुक्त नगर निगम ग्रेटर जयपुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी परिवहन विभाग, अति. आयुक्त जेडीए, अति. आयुक्त नगर निगम हेरिटेज, जेडीए के अभियांत्रिकी निदेशक-प्रथम एवं द्वितीय, निदेशक आयोजना, अतिरिक्त मुख्य अभियंता – सदस्य सचिव टीसीबी, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, रीको के अधिकारी, मुस्कान एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

टीसीबी द्वारा ई-चालान का फास्टटैग के माध्यम से भुगतान के क्रम में परिवहन विभाग एवं एनएचएआई के अधिकारियों को बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। यातायात के सुगम संचालन के लिए अवैध बोर्ड्स/साइनेजस, सड़क घुमाव पर बिजली की पोल/ट्रांसफार्मर इत्यादि को हटाए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग को दुरुस्त करने, जेब्रा क्रॉसिंग के अवरोधकों को हटवाए जाने के निर्देश दिए। मीडियनस को ऊंचा करने, अनुपयोगी साइनेजस/बोर्ड, ट्रेफिक लाइट्स को ठीक करने एवं ट्रैफिक लाइटस के सामने अवरोधको को हटवाए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में ट्रैफिक सिग्नल लाइट के लिए सिग्नल फाल्ट मॉनिटरिंग सिस्टम की स्थापना हेतु ट्रैफिक सिग्नल लाईट में मैनुअल के स्थान पर ट्रैफिक कन्ट्रोल रूम से ऑनलाईन सिग्नल टाइमिंग में बदलाव की सुविधा, सिग्नल खराब होने पर अलर्ट की सुविधा, कॉरिडोर में यातायात दबाव के अनुरूप सिग्नल सिंक्रोनाइज की सुविधा के लिए फीजिबिलिटी चेक करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा भांकरोटा चौराहा, हीरापुरा बस टर्मिनल, 200 फीट, बदरवास तिराहा, किसान धर्म कांटा मानसरोवर, मेट्रो स्टेशन, गंगा जमुना चौराहा, गुर्जर की थडी, रिद्धि सिद्वि चौराहा, त्रिवेणी नगर, गोपालपुरा मोड, सरस पुलिया, ओ.टी.एस. चौराहा, मयुर वाटिका, प्रधान मार्ग, मालवीय नगर, कैलगिरी अस्पताल, अपेक्स सर्किल, बालाजी मोड, जगतपुरा पुलिया, 7 नम्बर चौराहा, आबकारी थाना, हब कोचिंग सेन्टर, घोडा सर्किल, एन.आर.आई सर्किल, द्वारकापुरी, अक्षयपात्र, बॉम्बे हॉस्पिटल, जीवनरेखा अस्पताल तक 39.4 किमी में एक नवीन मार्ग की फीजिबिलिटी चेक करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि उपायुक्त पुलिस (यातायात) को नगर निगम/परिवहन विभाग के साथ सयुंक्त जांच कर पुलिस थाना अनुसार ई-रिक्षा पार्किंग एवं चार्जिंग के स्थान चिन्हित करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया।

बैठक में जयपुर रेल्वे स्टेषन से रोड/फुटपाथ पर किये गये स्थाई अतिक्रमणों के संबंध में नगर निगम हैरिटेज द्वारा कार्यवाही संपादित किए जाने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने एवं रेल्वे विभाग के साथ शीघ्र ही बैठक आयोजित करने के निर्देष दिये। बैठक में बताया गया कि बालाजी मोड तिराहे पर सुगम यातायात के लिए जेडीए द्वारा सुधारीकरण कार्य करवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here