महर्षि सतगुरू स्वामी सर्वानंद जी महाराज का 128 वां पंचदिवसीय जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

0
351
Maharishi Satguru Swami Sarvanand Ji Maharaj's 128th five-day birth anniversary was celebrated with great pomp
Maharishi Satguru Swami Sarvanand Ji Maharaj's 128th five-day birth anniversary was celebrated with great pomp

जयपुर। आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरापुर स्थान में प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम महाराज के परम शिष्य महर्षि सद्गुरु स्वामी सर्वानंद महाराज का 128वां पंच दिवसीय जन्मोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। पंच दिवसीय जन्मोत्सव 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर बुधवार तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जन्मोत्सव का शुभआरंभ श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब एवं श्रीमद् भागवत गीता के पाठों से हुआ। जिसके पश्चात नित्य नियम प्रार्थना,संत महात्माओं का भजन संकीर्तन आरती कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ।

पंच दिवसीय जन्म उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रात: 7 से 9 बजे तक प्रार्थना ,संत महात्माओं द्वारा सत्संग प्रवचन, गुरु महाराज की प्रवचन कैसेट का श्रवण कराया जाएगा । सायं काल साढ़े 4 से साढ़े 6 बजे तक भजन सत्संग आरती आदि कार्यक्रमो का आयोजन होगा ।

संतों ने बताया कि पंच दिवसीय उत्सव मे विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अक्टूबर रविवार को प्रातः 10 बजे विशाल कन्या भोज का आयोजन, 14 अक्टूबर एकादशी के शुभ अवसर पर सायं काल के समय संकीर्तन मंडल द्वारा हरि नाम संकीर्तन एवं 15 अक्टूबर मंगलवार को बटुक ब्राह्मणों द्वारा स्वाति वाचन पाठ एवं बटुक ब्रह्म भोज का आयोजन किया जाएगा । 16 अक्टूबर बुधवार को पंच दिवसीय उत्सव का समापन ग्रन्थ गीता के पाठों के भोग परायण, भगवान सत्यनारायण की कथा एवं विशाल भंडारे के आयोजन के साथ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here