नेमीचंद सैनी को मिली पीएचडी की उपाधि

0
256
Nemichand Saini received PhD degree
Nemichand Saini received PhD degree

जयपुर। राजस्थान विश्वविधालय जयपुर से नेमीचंद सैनी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई हैं। उन्हाने अपना शोध कार्य डॉ. अभिषेक कुमार तिवारी के निर्देशन में पूरा किया है। डॉ. नेमीचन्द सैनी को यह उपाधि उनके शोध विषय पेटेंट कानून: वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य और आवश्यक दवाओं तक पहुंच दोहा घोषणा-के बाद एक महत्वपूर्ण अध्ययन पर समग्र शोच कार्य करने पर प्रदान की गई हैं। डॉ नेमीचन्द सैनी के अनुसार उनका यह शोध कार्य भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 और स्वास्थ्य का अधिकार की मूल भावना से प्रेरित है ।

उन्होने अपने शोध कार्य में गरीब,वंचित और कमजोर वर्गों के लिये मुफ्त दवाइयां और सुलभ स्वास्थ्य तथा सरकारी नीतियों तथा उनको लागू करने में दवा कंपनियों के पेटेंट अधिकारी में संतुलन और समझ स्थ के सुक्षाव बताये गये हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ. सैनी बी.फार्मा,एलएलएम और यूजीसी से नेट-एसआरएफ है। इस विषय पर उनके कई शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here