विश्व शांति के लिए 80 स्थानों पर एक साथ हुआ गायत्री हवन

0
201
Gayatri Havan was performed simultaneously at 80 places for world peace
Gayatri Havan was performed simultaneously at 80 places for world peace

जयपुर। गायत्री परिवार की ओर से गुरुवार को एक साथ 80 से अधिक स्थानों पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। गायत्री परिवार जयपुर उप जोन समन्वयक सुशील शर्मा ने विधि विधान से यज्ञ करवाते हुए श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण की कामना के साथ आहुतियां अर्पित करवाई।

गायत्री परिवार राजस्थान के केंद्रीय समन्वयक गौरीशंकर सैनी और गायत्री परिवार राजस्थान के समन्वयक ओमप्रकाश अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में शांति कुंज हरिद्वार से आने वाले ज्योति कलश रथ के स्वागत की जोरशोर से तैयारियां करनी है। घर-घर में लोगों को पीले चावल देकर सामूहिक साधना की प्रेरणा देना है। क्योंकि आज देश और दुनिया के जो भयावह हालात है उससे केवल सामूहिक साधना की शक्ति से ही निपटा जा सकता है।

शांतिकुंज हरिद्वार की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 18 अक्टूबर को

विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और संस्कारों के बीजारोपण के लिए शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 18 अक्टूबर को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा करवाई जाएगी। जिला संयोजक अशोक दीक्षित ने बताया कि परीक्षा में जयपुर जिले में 13000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा करवाने का मुख्य उद्देश्य बालकों में अच्छे संस्कारों का निर्माण, नैतिक शिक्षा, सभ्य एवं सुसंस्कृत भावी नागरिक बनाना है।

परीक्षा समन्वयक गौरीशंकर कुमावत ने बताया कि जयपुर के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र भिजवा दिए गए है। गुरुवार को सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। परीक्षा में राज्य जिला एवं तहसील स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक- बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here